Monday, August 8, 2011

क्यूँ कर डरना: My new poem ( Nayi Kavita)


एक नया दुस्साहस,
आपके सामने है,गलतियों के लिए क्षमा करेंगे, छंद में नया हूँ................

क्यूँ कर डरना

कर, ना करना,
क्यूँ कर कहना.
ये फितरत है,
अपना गहना.

शाम हुई अब,
कल फिर उड़ना.
पंछी का घर,
झूठा सपना.

छंद ना जानूं
कैसे कहना.
फिर-फिर सोचा,
क्यूँ कर डरना.


अंतर्मन तुम,
अपनी सुनना.
आगत क्या हो,
खुद ही बुनना.

जब-जब टीसे
मन का कोना.
तब खुद सावन,
बन कर  बहना.
copyright@abhishek tripathi 2011

No comments:

Post a Comment

BlogCatalog

Art & Artist Blogs - BlogCatalog Blog Directory