प्रथा- कलात्मक विकास हेतु रचनात्मक मंच
कल २० अगस्त २०११ को शाम ६ बजे
शेम्फोर्ड स्कूल , बोदा रोड , रीवा में
पहली बैठक
जिसमे एक नयी परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं हम
हर कला से जुड़े, हर कलाकार और संस्कृति-कर्मी
और हर कला प्रेमी का अपना मंच होगा कला की सार्थकता के लिए
इसमें होगी हर १५ दिन में एक बैठक - जिसमे हर बार किसी नए विषय पर होगी
चर्चा, प्रस्तुतियां, मंथन, और भी सार्थक गतिविधियाँ.
एक सकारात्मक सोच के साथ
कल होगी इस मंच की स्थापना के विषय पे चर्चा
साथ ही कुछ लघु संगीत प्रस्तुतियां
आप सादर आमंत्रित हैं
अपने इष्ट मित्रों और कला प्रेमियों के साथ
कला को ज्यादा से ज्यादा सार्थक रूप में आत्मसात करने के लिए
ये आपका अपना मंच है और आप इसके आयोजक हैं..
सादर
अभिषेक त्रिपाठी
प्राप्स एन थीम्स इवेंट मैनेजमेंट सोलुशंस
एवं
प्रवाल शुक्ल
सुर श्रृंगार संगीत अकादमी
रीवा
No comments:
Post a Comment