Saturday, May 8, 2010

स्पिक्मैके रीवा - एक प्रसिद्द विवाह घर में रात्रिभोज करते हुए लोगों ने कंसर्ट सुनी

Spicmacay- A Movement



स्पिक्मैके के सभी साथियों और इस ब्लॉग पढ़ने वालों को नमस्कार.


प्यारे दोस्तों
जैसा की आप सभी स्पिक्मैके के अवधारणा, उद्देश्य और कार्य-प्रणाली से भली-भांति परिचित हैं, ये आन्दोलन का रूप ले चूका एक ऐसा विरला संगठन है जिसने समूचे देश में सांस्कृतिक क्रांति ला दी है. छात्रों और छात्राओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का मूल मंत्र लेकर इसे मूर्त रूप देकर स्पिक्मैके ने एक क्रांतिकारी काम किया है, और संस्थापक पद्मश्री किरन सेठ इसके लिए मेंटर, मार्गदर्शक और प्रशासक के तौर पर भूरि-भूरि प्रशंसा के पात्र हैं. स्पिक्मैके ने पिछले ३३ वर्षों में असीम उपलब्धियां बनाई हैं लेकिन साथ ही इस सांस्कृतिक आन्दोलन की पवित्रता, सादगी और मूल सिध्हांत को भी आश्चर्यजनक ढंग से बनाये रखा है जो की सबसे कठिन काम है, लाखों की तादाद में इस आन्दोलन से जुड़े लोगों यह संख्या अपने आप बताती है की इसमें कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ ख़ास है. आज छोटे से छोटे शहर में स्पिक्मैके पहुँच चुका है और अपने स्थानीय समन्वयको और स्वयंसेवकों के साथ शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को शास्त्रीय संगीत और भारतीय सांस्कृतिक विरासत की शिक्षा दे रहा है, मैं लगभग पिछले ७ वर्षों से इस आन्दोलन से जुदा रहा हूं और ये कह सकता हूं की मैंने इसमें योगदान देकर अपने जीवन को सफल बनाया है. प्यारे साथियों रीवा(मध्यप्रदेश) में मैंने लगभग ७० से ज्यादा स्पिक्मैके की गतिविधियाँ आयोजित करीं और अपने देश के जाने माने कलाकारों को स्पिक्मैके के माध्यम से छात्रों के बीच ले जाकर उनकी कला का रसास्वादन छात्रों को कराया जिनमे पं विश्वमोहन भट्ट, पं रोनू मजूमदार, सलिल भट्ट, तीजन बाई, उमा शर्मा, आशीष खान, कलामंडलम रमनकुट्टी नायर, कोलकत्ता डोल्स थिएटर, रानी खानम, राजस्थानी मंगनियार समूह, निजामी ब्रदर्स आदि प्रमुख हैं, इस दौरान मुझे स्पिक्मैके का राज्य स्तरीय अधिवेशन करने का भी मौका प्राप्त हुआ और रीवा गौरव की इस कड़ी में जुड़ा जिसकी मुझे बहुत खुशी हुई और मैं कुछ समय तक स्पिक्मैके का राज्य समन्वयक भी रहा, इसके बाद मेरा जॉब बदला तो कुछ यूँ हालात हुए की मैं प्रत्यक्ष तौर पर स्पिक्मैके की गतिविधियों में शामिल न रह सका और रीवा में स्पिक्मैके का एक अंतराल गुजर गया लेकिन इसकी गतिविधियाँ ना हो सकीं. अभी कुछ दिनों पूर्व मैंने अखबार के माध्यम से जाना की स्पिक्मैके का कार्यक्रम रीवा में होना है तो मुझे काफी खुशी हुयी और दिल में आया कि शायद कोई पुनः आकर स्पिक्मैके के आन्दोलन को आगे बढ़ाएगा और एक बार फिर से छात्रों को इससे फलीभूत होने का मौका मिलेगा. इस ब्लॉग के पढने वाले उन साथियों को बताना चाहूँगा जोकि स्पिक्मैके कि कार्यप्रणाली से परिचित नहीं है कि स्पिक्मैके का कोई भी कंसर्ट सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक संस्थानों में ही किये जा सकते हैं और ये कंसर्ट केवल छात्रों के लिए किये जाते हैं जहाँ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन लेक्चर के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करने के उद्देश्य से करते हैं और इस सन्दर्भ में छात्रों की जिज्ञासा को भी शांत और पूरा करते हैं, २१ अप्रैल २०१० को शाम ८ बजे से स्पिक्मैके का एक कंसर्ट रीवा के एक प्रसिद्द विवाह घर में आयोजित किया गया जहाँ प्रसिद्द सरोद वादक पं बृजनारायण मिश्र आये और कंसर्ट की, पूरे कंसर्ट के दौरान विवाह घर के वरमाला हाल में सिर्फ ३५-४० संगीत प्रेमी दिखे पर एक भी छात्र नहीं मौजूद था, यही नहीं हाल के ठीक दायें बने विवाह घर के ओपन रेस्टोरेंट में रात्रिभोज करते हुए लोगों ने कंसर्ट सुनी और पुरी कंसर्ट के दौरान खाने पीने वाले लोगों का मूवमेंट बना रहा और पं जी बजाते रहे, कंसर्ट के बीच बीच में विवाह घर का डीजे भी बजता रहा औए पं बजाते रहे, मैं लगभग ३० मिनटों तक ही रह पाया और ग्लानि से भरकर बाहर चला आया और वहां से सरोद के सुर सुनता रहा......................................खैर मैं इस ब्लॉग के माध्यम से किसी की शिकायत नहीं कर रहा, बल्कि इस पवित्र आन्दोलन की अवधारणा स्मृत करना चाहता हूं और ये याद दिलाना चाहता हूं कि किसी को भी स्पिक्मैके जैसे आन्दोलन के जिम्मेदारी देने से पूर्व उसको समुचित तरीके से इस आन्दोलन का मूल मंत्र, उद्देश्य और कार्य प्रणाली की सारी जानकारी दी जानी चाहिए जिससे ये आन्दोलन अपने भाव से कभी बदला या रूपांतरित न नज़र आये. यदि आप खुद स्पिक्मैके के भावों से परिचित नहीं हैं तो आप छात्रों के बीच में जाकर कलाकार के माध्यम से उन्हें स्पिक्मैके और इसके उद्देश्यों से कैसे परिचित कराएँगे???????????????

आपके कथनों का स्वागत रहेगा.


राजीव त्रिपाठी
Rewa (एम. पी.)
मो-9713174704
Courtsey: http://rajivktripathi.blogspot.com/2010/04/spicmacay-movement.html

Tuesday, March 30, 2010

Chai Ke Bahane - Chintuji on Mast FM 103 Pakistan (Host-Abu Rashid & Billu Bhai)

Just go on with this video.

Saturday, March 27, 2010

Rewa Has Talent, which should be promoted

Haseen Pal Pyar Ka

Haseen Pal Pyar Ka is a song from the Music Album "Love Forever", which has been produced and recorded fully in Rewa of Madhya Pradesh. The all songs of this album has been tuned by the reknown music composer of this region Mr. Santosh tiwari, who has been working since very long ago in Rewa. He has been active in music since almost 20 years. He did a great job.

He came up with this album in very adverse conditions, as I know the surroundings of Rewa are very tough and hash. Apart from very dim resources here in Rewa , specially for Music & Culture, Santosh Tiwari shown his dareness to come up with good idea and simultaneously he started a new trend in market. Definitely, he will be called as a trend setter here in Rewa.

The song has been composed so nicely and simultaneously arranged & recorded well. Although technical deficiencies can be pointed out, but knowing the resources available in Rewa, it can be complimented as a very good job.

The song is penned by manoj Bairiha and rendered by Ankita & Ajay, who are good, specially Ankita is a very promissing vocalist for playback singing. Since last few years, the talents of Rewa are knocking at the door of film industry of India in Mumbai. Recently Pratibha Singh Baghel of Rewa has claimed a very good reputation among the Music Directors fo Industry, and nowadays , she is working in Mumbai. She was among top five contestents in SAREGAMAPA in last season.

A very long list of artists is ready to come up in near future in limelight from this region, as many are working in Mumbai, and many are ready to go there with thier talent, knowlege and experiences.

So finally hats off to Santosh tiwari, not for only making this nice tune, but also to start a trend in Rewa and vindhya region for music. Let us see the song.

Note:
It should be noted that it was not a video album, I just made the audio with a rough video visuals of my own resources, which were not done specially for this purpose. Only Audio is needed to be noticed and video may be ignored.


Thursday, February 18, 2010

My beloved Artist Actor Nirmal Pandey Passes Away :His Best Was Yet To Come






A Very deliberate acomplished actor and more of that a great and absolutely adorable human being, My Nirmal Dada gone to a long journey this 18th Feb. I got this bad and shocking news a little bit late on the net. 


Ohh..!!!!! 
Still I can not think about his this much earlier demise. I was not a frequently met person to him, but whenever we met or talked over phone, he always came with his smiling voice. He loved me a lot and he gave a good recognition to my music. I remember the day, I met him first time in person. That was a rehersal for a short film. He was going to perform as actor as well as a singer in that project. It was a eunuch based story. And as I started to dictate my tune to him, he just jumped on his chair and gave a very good remark and a lot of blessings. After this we talked many times on phone. He was willing to work as singer with me for some folk based music album a long back in 2004-05.

After these consequences, a few months later, we spent a good time in journey from Nagpur to rural MP area called Umariya for a stage programme. We were just having many discussions about theatre, Music, Art and many more.

He was very kind, supportive and friendly to all of younger guys. I remember him as  great human being. The world knows about his art, but still we were expecting more n more rather to say his best was yet to come.

I will miss him a lot...........

I know all will miss him......

Salutes to him..................

God bless him..................

God bless his belongings and beloved...but the journey is complished.


मुझे अपने एक दोस्त आलोक श्रीवास्तव जी का एक शेर याद आया है, निर्मल जी के इस बेवक्त चले जाने पर,


ये जिस्म क्या है, कोई पैरहन उधार का है 
यहीं संभाल के पहना,  यहीं उतार चले 

Monday, February 8, 2010

एक रंग ठहरा हुआ: आशीष त्रिपाठी का नया कविता संग्रह


एक रंग ठहरा हुआ
"एक रंग ठहरा हुआ" एक  नया कविता संग्रह हाल ही में प्रकाशित हुआ है, जिसमें  आशीष त्रिपाठी की महत्वपूर्ण कवितायेँ शामिल हैं. कवितायेँ आपके और हमारे बीच के जीवन का यथार्थ हैं. आशीष त्रिपाठी बचपन से ही साहित्य-कला-रंगमंच में सक्रिय रहें हैं. उनकी पहली पुस्तक - समकालीन हिंदी रंगमंच और रंगभाषा कुछ समय पूर्व ही प्रकाशित हुई है. इस पुस्तक के साथ-साथ ही आशीष जी के ही सम्पादन में प्रख्यात आलोचक नामवर सिंह के विभिन्न आलेख चार अलग-अलग पुस्तक रूप में हाल ही में विमोचित किये गए हैं.
आशीष वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस में हिंदी के रीडर हैं. लम्बे समय से रंगमंच से जुड़े आशीष ने कई नाटकों का निर्देशन भी किया है. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में वे लगातार मौजूद रहे हैं.

अभी हाल ही में रविवार के जनसत्ता रायपुर के पृष्ठ चार में श्री अशोक वाजपयी ने अपने कालम कभी-कभार में कुछ यूँ लिखा है -

इस बार के विश्व पुस्तक मेले की हम में से कई के लिए और शायद सारे समकालीन हिंदी साहित्य जगत के लिए सबसे बड़ी घटना नामवर सिंह की चार पुस्तकों का एक साथ प्रकाशन है. हम लोग उनको बरसों से निजी और सार्वजनिक स्तरों पर निरी वाचिक परंपरा में महदूद हो जाने और लिखने से बचने के लिए कोंचते-कोसते रहे हैं. युवा आलोचक आशीष त्रिपाठी ने यह बड़ा काम किया है कि उनहोंने इस बीच नामवर जी द्वारा लिखित और बोली गयी सामग्री के अभिलिखित रूपों को  जतन और समझ से एकत्र और विन्यस्त  कर आठ पुस्तकों श्रृंखला बनायीं  है, जिसमे से पहली चार राजकमल प्रकाशन ने इस मेले में लोकार्पित  करायीं. . ..................यह  बिना  संकोच  के सुदृढ़  आधार  पर कहा जा सकता  है कि इन  पुस्तकों का प्रकाशन साहित्य और आलोचना  के लिए, स्वयं नामवर जी के लिए सचमुच  ऐतिहासिक  है. 
(courtsey: http://jansattaraipur.com/enews/20100214/jansatta4.pdf )

BlogCatalog

Art & Artist Blogs - BlogCatalog Blog Directory